लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : सड़क हादसे में जिले के पसराहा थाना के शेरचकला के भदय टोला के एक मजदूर की मौत बेंगलुरु में हो गई है. घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. हादसे में तीन मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
मृतक जिले के दीनाचकला के भदय टोला निवासी पाथो मुनि का पुत्र जवाहर मुनि बताया जाता है. जबकि घायलों में दीनाचकला निवासी बंदे मुनि के पुत्र राजेश कुमार, शकील ठाकुर के पुत्र गोविंद कुमार एवं भवानीपुर थाना के रायपुर कुसहा गांव के दिनेश पासवान के पुत्र दीनदयाल कुमार शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बेंगलुरु में एक ईंट भट्ठा पर काम करते थे. वहीं लकड़ी लाने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जाता है कि हादसे में जवाहर मुनि की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीनों घायलों का इलाज बेंगलुरु के अस्पताल में चल रहा है. घटना से गांव में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पंचायत के मुखिया मिथलेश कुमार निराला ने बताया है कि मृतक के परिजनों का हरसंभव मदद की जाएगी.