लाइव खगड़िया : विवाह उत्सव को हर कोई अपने-अपने अंदाज से यादगार बनाने की चाहत रखता है और इस क्रम में कभी-कभी ऐसा अंदाज सामने आ जाता है, जिसकी तारीफ होती है और फिर चर्चाएं शुरू हो जाती है. कुछ ऐसा ही एक मामला जिले के पसराहा पंचायत से सामने आया है और एक नव विवाहित जोड़ी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की है.
मामला गोगरी प्रखंड अंतर्गत पसराहा पंचायत के सोंडिहा वार्ड 16 की है. जहां नवदंपति ने शादी के उपरांत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार व पूनम देवी के बेटे मनीष कुमार ने शादी के उपरांत अपनी पत्नी रीना कुमारी साथ अपने निजी जमीन पर पौधारोपण किया. इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. नवदंपति द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की चर्चाएं पसराहा पंचायत सहित गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में बना हुआ है.