Breaking News

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वाधान में जिले के बेलदौर प्रखंड के दुर्गा मंदिर तेलिहार में 12 से 16 मई को आयोजित होने वाले श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. प्रथम चरण में तेलिहार पंचायत के वार्ड नंबर 7 स्थित शिव मंदिर प्रांगण से बड़ी संख्या में कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने कुआं से कलश में जल भरा और फिर विद्वान पंडित अनिरुद्ध शास्त्री एवं अन्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशयात्रा की शुरुआत हुई. इस दौरान रथ पर सवार परमहंस स्वामी आगमानद जी महाराज के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

कलश शोभा यात्रा पंचायत के विभिन्न वार्डों का गाजे बाजे के साथ भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंचा और फिर वहीं कलश को स्थापित किया गया. जिसके बाद यज्ञ मंडप पर विशेष पूजन के साथ अग्नि प्रज्वलित कर श्री श्री 108 शत् चंडी पाठ की शुरुआत हुई. मौके पर कलशयात्रा में शामिल कुंवारी कन्या एवं महिलाओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में तेलिहार पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह, कुंदन बाबा, सुधीर चौधरी, सिकंदर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य जयकृष्ण सिंह, पूर्व मुखिया धनिकलाल सिंह, राजेश कुमार सिंह, नरेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, पिंटू तिवारी, सदाशिव, नटवर मिश्र, मोहन सिंह, संजीव कुमार भगत, मंटु, सदानंद सिंह, मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह आदि उपस्थित थे.

वहीं संध्या में धर्म मंच का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सांसद चौधरी महबूब अली केसर, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, बेलदौर विधायक पन्नालाल लाल सिंह पटेल , विजय कुशवाहा, पूर्व विधायक सुनिता शर्मा आदि लोगो ने संयुक्त रूप से किया. मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. जिसके बाद परमहंस स्वामी आगमानद जी महाराज के मुखारविंद से कथा प्रारंभ हुई.

Check Also

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

महिलाएं भी जुड़ रहीं काले कारोबार से, 5 Kg गांजा के साथ 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!