Breaking News

‘मांझी ओटोमोबाइल’ का पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सोमवार को जिले के ठाठा में टाटा मोटर के अधिकृत सर्विस स्टेशन ‘मांझी ओटोमोबाइल’ का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. ग्रांड ओपनिंग के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम में शिरकत किया. वहीं उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मांझी ओटोमोबाइल अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करेगी.

मांझी ओटोमोबाइल के डायरेक्टर पूनम कुमारी व ई देवेन्द्र मांझी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि उनका नया संस्थान ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर चेयरमैन पियूष कुमार, डायरेक्टर माधव कुमार, साकेत कुमार (एमडी समस्तीपुर टाटा मोटर्स) एवं खगड़िया , समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा के टाटा मोटर्स के चैयरमेन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!