Breaking News

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया : बेगुसराय – खगड़िया का सीमावर्ती क्षेत्र ट्रिपल मर्डर से दहल उठा है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

घटना बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक की है. जहां पिता सहित उनके बेटे – बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतकों‌ में बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव सहित उनके पुत्र 25 वर्षीय राजेश यादव एवं पुत्री 21 वर्षीय नीलू कुमारी का नाम शामिल है. बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले नीलू को गोली मारी और फिर उसके पिता व भाई को भी गोली मार दी. सभी के परिवारिक विवाद के सुलह को लेकर रिश्तेदार के यहां पहुंचने की बातें सामने आ रही है. हत्या का आरोप भी मृतक के रिश्तेदार पर ही लगाया जा रहा है.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शव को कब्जे में ले लिया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण होने की खबर है.

Check Also

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर

error: Content is protected !!