लाइव खगड़िया : त्योहारों का मौसम आ रहा है. जिसमें लोग जमकर शापिंग करते है. इन दिनों ऑनलाइन शापिंग का चलन बढ़ा है. जिसको लेकर शानदार सेल और आकर्षक ऑफर भी देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में Amazon पर Great Indian Festival सेल आरंभ हो चुका है और यहां विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट आफर किया जा रहा है. Amazon पर 10 हजार रुपये के स्मार्टफोन को 6,000 रुपये तक में खरीद किया जा सकता है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान एलेक्सा, फायर टीवी व किंडल डिवाइस पर 55 प्रतिशत तक की बचत हो सकता है. जबकि किचन एप्लाइंसेस पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. साथ ही कई अन्य डिस्काउंट आफर भी चल रहा है.
ASUS Vivobook S 15 (2022)
अगर आप लैपटॉप लेना चाह रहे हैं तो आसुस का यह लैपटॉप आपकी पसंद हो सकता है. जिसकी कीमत 54,990 रुपये है. लेकिन Amezon पर फिलहाल 33 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. ऐसे में यह लैपटॉप केवल 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
boAt Nirvana Ion earbuds
बोट के इस ईयरबड पर भी अच्छा ऑफर है. जिसमें 24 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. boAt Nirvana Ion earbuds की कीमत 7,990 रुपये है. लेकिन अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में इसपर 77 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रहा है.
boAt Wave Sigma Smartwatch
boAt Wave Sigma स्मार्टवॉच की कीमत अमेजन पर 7,499 रुपये लिस्ट की गई. है. लेकिन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसे 87 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस वॉच में 2.01 इंच बड़ा HD डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, DIY Watch फेस स्टूडियो, 700 से ज्यादा एक्टिव मोड, हार्ट रेड एंड SpO2 सेंसर, AI वॉइस असिस्टेंट दी गई है.
Amazon Great Indian Festival सेल 15 अक्टूबर तक चलेगी. इस सेल में हर बार की तरह गैजेट्स, होम अप्लायंसेस, फेशन सहित कई अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहा है. यहां स्मार्टवॉच, स्मार्टटीवी से लेकर लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.