लाइव खगड़िया : विधायक बनते ही अधिकतर लोग खेत में काम करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. विधायक, सांसद और मंत्री बनते ही अमूमन लोग खेतों से अपना नाता तोड़ लेते हैं. लेकिन जिले के अलौली विधानसभा के राजद विधायक रामवृक्ष सदा खेतों में काम करते दिखाई दिए हैं. कृषि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की मिसाल पेश करते हुए विधायक का एक अलग अंदाज सुर्खियां बटोर रहा है.
एक सामान्य किसान के रूप में खेतों में काम करते विधायक की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. विधायक ने माथे पर गमछा बांध कर धान की खेत में खाद डाला. इतना ही नहीं, अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा बीते माह अपनी पत्नी सुशीला देवी व स्थानीय लोगों के साथ धान की रोपनी भी की थी. उस वक्त भी वे खासा चर्चाओं में रहे थे.
मामले पर अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा बताते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और खेती से उनका लगाव बचपन से ही रहा है. ऐसे में जनता के कार्यों से समय निकाल कर वे खेती में जुट गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एक किसान होने के नाते उन्हें अपने खेत में काम करना सुकून देने वाली अनुभूति प्रदान करता है.