
भाकपा नेता जगन्नाथ दास का निधन, पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर
लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद सदस्य सह पार्टी के वरिष्ठ नेता 80 वर्षीय कॉमरेड जगन्नाथ दास का जिले के परबत्ता प्रखंड के उदयपुर गांव में उनके आवास पर निधन हो गया है. बताया जाता है कि वे कई माह से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. कामरेड जगन्नाथ दास पार्टी के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस क्रम में वे परबत्ता अंचल मंत्री एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष पद पर रहकर मजदूरों सहित सर्वहारा वर्ग की लड़ाई लड़ते रहे.
इधर भाकपा नेता के निधन पर पार्टी के जिला कार्यालय योगेंद्र भवन में पार्टी ध्वज 24 घंटा के लिए झुका दिया गया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव कामरेड प्रभाकर प्रसाद सिंह दिवंगत नेता के आवास पहुंच उनके पार्थिव शरीर पर फूल माला व पार्टी झंडा से श्रद्धांजलि अर्पित किए. वहीं जिला मंत्री ने बताया कि कॉ जगन्नाथ दास पार्टी के ईमानदार और वफादार कार्यकर्ता थे और उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बनने के बाद परबत्ता प्रखंड सहित जिले मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया. उनके निधन से कम्युनिस्ट पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है और इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है.
दिवंगत नेता के आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचने वालों में सीपीआई सहायक जिला सचिव कामरेड पुनीत मुखिया, कामरेड रविंद्र यादव, अंचल मंत्री कामरेड कैलाश पासवान, अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, कामरेड मनोज सदा, कामरेड विभाष चंद्र बोस, कां सुरेश सिंह, कां राजमोहन यादव, जिला परिषद सदस्य कामरेड बिंदेश्वरी शाह, कामरेड राजकुमार पासवान, कामरेड राजनीति सिंह, कांग्रेस सर्वोत्तम कुमार, कामरेड बिपिन चंद्र मिश्रा, कामरेड दिनेश चंद्र मिश्रा, कॉमेडी रामानुज रमन, कामरेड मनोज दास, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव आदि का नाम शामिल है. इधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रभा शंकर सिंह ने भी कामरेड जगन्नाथ दास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है.