लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एनडीए समर्थित लोजपा (रा) प्रत्याशी राजेश वर्मा शनिवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. इस दौरान एनडीए के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता साथ चल रहे थे. इस क्रम में लोगों ने जगह-जगह एनडीए कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों ने ढोल बजाकर स्वागत किया. साथ ही विभिन्न जगहों पर प्रत्याशी राजेश वर्मा का फूलों का माला के साथ गमछा पहनाकर स्वागत किया गया.
इधर प्रदेश प्रवक्ता नीतू सिंह चौबे, क्षेत्रीय प्रभारी अनामिका ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमारी, सुमित्रा पासवान, बिलासी पासवान आदि डोर टू डोर एनडीए समर्थित लोजपा (रा) उम्मीदवार राजेश वर्मा के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उधर पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार ने भी परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया.