लाइव खगड़िया : अगुआनी – सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर जाने के बाद राजनीति स्तर पर तूफान मचा हुया है और आरोप व प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता घटनास्थल का दौरा कर चुके है और यह सिलसिला अब भी जारी है. निश्चय ही पुल गिरने के साथ आमलोगों के अरमां पर भी आघात पहुंचा है और उनके सपनों का एक पुल भी टूटा है. इस बीच पुल गिरने के बाद विभिन्र कालाकारों ने भी अपनी कला के माध्यम से इस पुल से जुड़े लोगों की भावनाओं को व्यक्त किया है और सोशल साइट पर मामले को लेकर गाना व कामेडी से भी तंज कसा जा रहा है. तेजी से वायरल हो रहे ऐसे ही कुछ वीडियो पर डालें एक नजर…
Check Also
खगड़िया : लोग कर रहे इंटरनेट सेवा बहाल होने का इंतजार
खगड़िया : लोगों कर रहे इंटरनेट सेवा बहाल होने का इंतजार