Breaking News

विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज कर एक मामले में पंद्रह दिन पहले जेल भेजे गए एक विचाराधीन कैदी की बुधवार को मंडल कारा में मौत हो गई. मृतक बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव निवासी नारायण मुखिया बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय नारायण मुखिया को बेलदौर थाना की पुलिस ने 8 अगस्त को ही गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि जेल में ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जेल प्रशासन के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इधर मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक की मांग कर रहे है. उल्लेखनीय है सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव निवासी नारायण मुखिया एवं उसके एक पुत्र सोनू कुमार को पुलिस ने गत 8 अगस्त को 27 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की मानें तो मृतक का पुत्र शराब के धंधे में लिप्त था. लेकिन पुलिस ने जबरन नारायण मुखिया को भी गिरफ्तार कर लिया. जो शूगर व हार्ट का मरीज था. बहरहाल मामला जांच का है.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!