लाइव खगड़िया : समाजवादी नेता एवं पूर्व विधायक राम बहादुर आज़ाद की 90वीं जयंती पर सोमवार को शहर के योगीराज डॉ. रामनाथ अघोरी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. साथ ही दिवंगत पूर्व विधायक की याद में ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति सह राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, भाजपा नेता ई. धर्मेंद्र यादव, लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, श्रीकांत पोद्दार, जदयू के जिला प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, दिवंगत विधायक के पुत्र अंजय देव, अशोक देव, पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, राजद के जिला महासचिव चंदन सिंह, युवा राजद के प्रधान महासचिव मो नसीम उर्फ लंबू आदि ने फीता काट कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पासवान शास्त्री ने की. मौके पर अपने संबोधन में मनोहर कुमार यादव ने कहा कि दिवंगत नेता को कट्टर समाजवादी बताते हुए उनकी विरासत को और समृद्ध बनाने की बात कही. जबकि ई. धर्मेंद्र ने उनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया. वहीं पोद्दार महासभा के अध्यक्ष श्रीकांत पोद्दार ने कहा कि राम बहादुर आज़ाद हमेशा ग़रीबों को आवाज देने का काम करते रहे. इस अवसर पर शिवराज यादव ने कहा कि दिवंगत नेता उनके अभिवावक थे और उनकी कृति सदैव अनुकरणीय है.
मौके पर वक्ताओं ने दिवंगत नेता के जीवन वृत पर चर्चा करते हुए उन्हें शोषित, दलित, पीड़ितों का मसीहा बताया. साथ ही बताया गया कि पुस्तकालय से अध्ययन करने की संस्कृति का विकास होगा. मौके पर अंजय देव, अशोक देव, शयनन्दन पोद्दार, ई सुरेश्वर पोद्दार, राजेन्द्र पोद्दार, डॉ. अमित आंनद, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह कुशवाहा, मनोज देव, आशुतोष पोद्दार, लंबू, रमेश चौधरी, शकलदीप यादव, रोहित कुमार, रणवीर, बालेश्वर आज़ाद आदि उपस्थित थे.