Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

लाइव खगड़िया : जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे से मिलकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भूमिहीन परिवार को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध करवाने, बरसों से बसे लोगों को बास जमीन का पर्चा देने, गौराचक के हक प्राप्त बटायेदारों को लगान रसीद देने सहित सड़क, बांध व रेलवे लाइन पर बसे लोगों को पुनर्वासित करने, गैर मजरूआ आम, खास, बकास जमीन पर रजिस्ट्री एवं लगान रसीद पर से रोक हटाने, चौथम प्रखंड के बलो लाधार के निकट जल निकासी हेतु स्लूइस गेट का निर्माण करने, अलौली अंचल के सोनमंखी के बेदखल परचाधारियों को नापी कराकर दखल दिलाने, सरकार द्वारा बसाए गए गांव के लोगों को पर्चा देने जैसे मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

मामले पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने‌ प्रतिनिधि मंडल को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में भाकपा के सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, बिहार महिला समाज के जिला सचिव सह पंचायत समिति सदस्य माला देवी शामिल थे.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!