Breaking News

जेल प्रशासन की कार्यशैली पर नागेन्द्र सिंह त्यागी ने उठाए सवाल

लाइव खगड़िया : जिले के मंडल कारा प्रशासन की कार्यशैली पर युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने जेल प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है कि जब गरीबी के कारण बंदी नजराना नहीं दे सकता है या फिर जब जेल प्रशासन के गलत नीति का बंदी विरोध करता है तो उसे लाठी का शिकार होना पड़ता है. साथ ही उसे जेल के अंदर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवा से भी वंचित कर दिया जाता है.

नागेन्द्र सिंह त्यागी ने बीते दिन एक बंदी योगेंद्र मंडल के मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि जेल के अंदर ही उसकी मौत हो गई और परिजन को बिना दिखाएं ही उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया. जबकि जेल प्रशासन के द्वारा बंदी की मौत को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत बताया गया. वहीं नागेन्द्र सिंह त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जेल प्रशासन के इस रवैया की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जेल प्रशासन पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक बंदी के परिजन को पच्चीस लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग उठाई है. वहीं नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा है कि यदि जिला प्रशासन योगेंद्र मंडल सहित मृतक अन्य बंदी को न्याय नहीं दिला सका तो पप्पू यादव के सिपाही चुप नहीं बैठेंगे और वे आर-पार की लड़ाई के लिए भी बाध्य हो सकते हैं.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!