Breaking News

राजद कार्यालय में मनाई गई राम मनोहर लोहिया की जयंती

लाइव खगड़िया : शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में पूर्व नगर सभापति सह राजद के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में क्रांतिकारी नेता राम मनोहर लोहिया का जयंती पर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही देश की आजादी के लिए हंसते हंसते देश के तीन क्रांतिकारी सपूत फांसी पर चढ़ जाने वाले तीनों क्रांतिकारी सपूतों को नमन किया गया. इस अवसर पर राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास, पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान, पंचायत अध्यक्ष चन्देश्वरी तांती, राजद नेता गणेश शर्मा, नंदलाल राय, नंदकिशोर यादव, आमिर खान, वंशीधर पासवान, छात्र राजद नेता रौशन कुमार आदि ने तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

मौके पर पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया का जन्म आज के ही दिन 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिला में हुआ था और उनके पिताजी पेशे से अध्यापक व हृदय से सच्चे राष्ट्रभक्त थे. ढाई वर्ष की आयु में ही उनकी माताजी चन्दा देवी का देहान्त हो गया और उन्हें दादी के अलावा सरयूदेई, परिवार की नाईन ने पाला. वहीं राजद नेता ने कहा कि उनके पिताजी गांधीजी के अनुयायी थे और जब वे गांधीजी से मिलने जाते तो राम मनोहर को भी अपने साथ ले जाया करते थे. ऐसे में गांधीजी के विराट व्यक्तित्व का उन पर गहरा असर हुआ और वे पिताजी के साथ 1918 में अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार शामिल हुए.

Check Also

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!