Breaking News

जयंती पर याद किये गए डॉ. राम मनोहर लोहिया

लाइव खगड़िया : जदयू के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में गुरूवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल किया. इस अवसर पर जदयू नेताओं ने दिवंगत नेता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. वहीं जयंती पर भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि दिया गया.

मौके पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया जहां परम राष्ट्र भक्त और समाजवादी विचारधारा के प्रखर राजनेता थे. वहीं उन्होंने समाज में व्याप्त जातपात, गैर बराबरी, छूआछूत व अंधविश्वास आदि जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए संघर्षरत रहे. उनके अधूरे सपने को अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दृढ़ संकल्पित हैं. साथ ही उन्होंने सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह सच्चे भारत के लाल थे, जिन्होंने अपने क्रांतिकारी सिद्धांतों के बल पर अंग्रेजों को धूल चटाया.

इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, निर्मला कुमारी, सुभाष चन्द्र जोशी, जिला सचिव अनुज शर्मा, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया मक्खन साह, अंगद कुमार, जयप्रकाश मौर्य, नीतीश कुमार, कार्यालय प्रभारी राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

पूर्व MLC सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल होने कल खगड़िया पहुंचेगें CM नीतीश कुमार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: