Breaking News

पांच स्कूलों में चलाया गया सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान

लाइव खगड़िया : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से भारत में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. जिले में इस अभियान को गति देने के लिए आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भी अपनी भूमिका निभा रहा है.

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत ने बताया है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय के वालंटियर ने उत्साह के साथ भाग लिया. इस क्रम में शहर के चयनित 5 विद्यालय परिसर से सिंगल यूज प्लास्टिक को चुनकर उसे नगर परिषद के कूड़ेदान में डाला गया. जिसमें शहर का जेएनकेटी प्लस टू स्कूल, सीताराम मेमोरियल हाई स्कूल, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय आवास बोर्ड सन्हौली, श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय आवास बोर्ड शामिल था.

बताया जाता है कि कार्यक्रम में शामिल सभी वालंटियर को नगर परिषद खगड़िया के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. गौरतलब है कि कार्यक्रम को लेकर वालंटियर का पांच ग्रुप बनाया गया था. जिसमें डॉ इंद्रजीत, प्रो अजय यादव, प्रो बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो प्रदीप, प्रो शशि भूषण, प्रो सत्येंद्र कुमार राम आदि ने बहुमूल्य योगदान दिया.

Check Also

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी मेला के आयोजन को लेकर पूजा समिति की बैठक

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: