Breaking News

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष पद पर राजीव रंजन की बड़ी जीत

लाइव खगड़िया : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव रविवार को गोल्डन जुबली रिसोर्ट में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. उल्लेखनीय है कि जिला एसोसिएशन के कुल 6 पदों के लिए चुनाव होना था. लेकिन 5 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे. ऐसे में रविवार को शेष बचे अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ. जिसके लिए निवर्तमान अध्यक्ष राजीव रंजन व रवि राज के बीच सीधी टक्कर थी और चुनाव में राजीव रंजन ने रवि राज को एक बड़े अंतर से मात दे दी.

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में 365 सदस्यों को मतदान करना था. जिसमें से 226 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राजीव रंजन ने कुल 173 मत हासिल किया. जबकि रवि राज को मात्र 34 मत मिला. जबकि 19 मतों को रद्द किया गया. इस तरह निवर्तमान अध्यक्ष राजीव रंजन ने 139 मतों से जीत हासिल किया.

उधर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव पद पर राजीव कुमार राजू, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार राजू, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव पद पर रंजन कुमार रंजन, सगठन सचिव पर राजेश कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित रहे हैं.

मौके पर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संगठन सचिव प्रभाकर कुमार, नोर्थ ईस्ट जोन के उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, नोर्थ ईस्ट जोन के संयुक्त सचिव कैलाश प्रसाद पचौरिया, नोर्थ ईस्ट जोन के संगठन सचिव मुकेश कुमार, बेगूसराय जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव श्याम नन्दन शर्मा, बेगूसराय जिला के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार सिंह, सहरसा जिला के सचिव हरिननदन, खगड़िया जिला के मुख्य चुनाव पदाधिकारी किशोर कुमार, रवि, सहायक चुनाव पदाधिकारी विरेन्द्र गांधी व संजय गांधी उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!