Breaking News

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा का मौन जुलूस

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई के द्वारा भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर रविवार को शहर में मौन जुलूस निकाला गया. मौन जुलूस आर्य समाज बालिका उच्च विद्यालय से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पुनः आर्य समाज बालिका उच्च विद्यालय पहुंच कार्यक्रम का समापन किया गया.

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा आज 14 अगस्त के दिन ही भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान ने जन्म लिया था. जो आज भी हमें पीङा दे रहा है. वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने कहा कुछ लोगों को जल्दी बाजी में देश का प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए देश का विभाजन कर पाकिस्तान जैसे देश को जन्म दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बनने के कारण 14 अगस्त 1947 की रात लगभग 27 लाख लोगों का बलिदान हुआ. जिनकी याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है और उन‌ हुत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, रामानुज चौधरी रविचंद्र सिन्हा, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, नगर अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, सन्हौली मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय चौरसिया, महामंत्री सुमन चौरसिया, मृत्युंजय झा, कुंदन सिंह आदि ने भाग लिया.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!