लाइव खगड़िया : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2021 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में जिले के पौरुष अग्रवाल ने परचम लहराकर परिवार सहित खगड़िया का नाम रोशन किया है. जिससे जिले भर में खुशी की लहर है और बधाईयों का सिलसिला जारी है.
यूपीएससी 2021 की परीक्षा में जिले के पौरुष अग्रवाल को सफलता मिली है. नगर परिषद क्षेत्र के लोहापट्टी निवासी कैलाश अग्रवाल एवं डोली अग्रवाल के पुत्र पौरुष अग्रवाल ने 542वां रैंक हासिल किया है. मिली जानकारी के अनुसार पौरुष अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल से हुई है. जबकि 10वीं व 12वीं उन्होंने सैनिक स्कूल करनाल से किया था. जिसके बाद उन्होंने स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से किया.
पौरुष अग्रवाल के पिता की हार्डवेयर की दुकान है. जबकि माता गृहणी हैं. बताया जाता है कि पौरुष अग्रवाल शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं और उनका नाम टॉपरों में शुमार रहा करता था. इधर पौरुष अग्रवाल की सफलता पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सहित कई ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामना व्यक्त किया है.