Breaking News

नाई संघ के जिलाध्यक्ष बने श्रवण ठाकुर, पाण्डव कुमार को महासचिव की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : भारतीय नाई समाज की बैठक गुरूवार को रेडक्रॉस भवन में आयोजित की गई. इसके पूर्व वहीं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर, पूर्व विधानसभा प्रत्यासी करण ठाकुर, पूर्व सैनिक संतोष कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ ठाकुर एवं संचालन पांडव कुमार ने किया.

इस अवसर पर बैजनाथ ठाकुर के नेतृत्व मे जिला कमिटी का विस्तार किया गया. इस क्रम में जिला संयोजक अधिवक्ता योगेश ठाकुर, जिला सलाहकार रघुवीर ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर व नरेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, महासचिव पांडव कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर उर्फ़ गुड्डू ठाकुर, संगठन मंत्री रंजन ठाकुर, उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर व प्रमोद ठाकुर, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रितेश ठाकुर, सचिव नरेश ठाकुर, पप्पू ठाकुर व प्रमोद ठाकुर को बनाया गया. वहीं जिला युवा कमिटी का जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, महासचिव कुंदन कुमार, कौशाध्यक्ष शम्भू ठाकुर, युवा सचिव बिट्टू ठाकुर, सर्वेश कुमार, अक्षय कुमार, कर्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, विपिन ठाकुर, राकेश ठाकुर, मनोज ठाकुर, विपिन कुमार, जितेंद्र ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, प्रमोद ठाकुर व रंजीत ठाकुर आदि को मनोनीत किया गया.

वहीं नवमनोनीत जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर ने बताया कि जल्द ही जिले के सभी प्रखंडों में कमिटी का गठन किया जायेगा. जबकि बैजनाथ ठाकुर ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. मौके पर किरणदेव यादव, मधुबाला देवी, कालेश्वर ठाकुर, सुबोध ठाकुर, रोहन कुमार, प्रमोद ठाकुर, मुखी ठाकुर, राहुल कुमार, महेंद्र ठाकुर, सनोज ठाकुर, मनोज ठाकुर, वकील ठाकुर, पंकज ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, रंजीत ठाकुर, प्रवीण कुमार, रामसूरत ठाकुर, धर्मवीर ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!