लाइव खगड़िया : श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन धुसमुरी बिशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के छाछ घाट पर किया जा रहा है. जिसका उद्धाटन गुरूवार को अलौली विधायक रामवृक्ष अदा के द्वारा किया गया. बताया जाता है कि वहीं 17 मई तक प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक अयोध्या धाम के महंत सुभाष जी महाराज के द्वारा कथा वाचन किया जायेगा. जबकि 18 मई को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाना है और उसी दिन संध्या 4 बजे से रामधुनी महायज्ञ का आयोजन किया जाना है.
उद्घाटन समारोह में मंच का संचालन रणजीत शर्मा के द्वारा किया गया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश पासवान ने किया. मौके पर संबोधन करते हुए अलौली विधायक रामवृक्ष अदा ने कहा कि धुसमुरी बिशनपुर की धरती पर हो रहा इस कथा वाचन से समाज के लोगों में शांति एवं भाईचारा स्थापित होगा और लोगों में भक्ति के प्रति आस्था बढ़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पंचायत की जनता एवं कमेटी के सदस्यों की सहयोग सराहनीय रहा है. वहीं पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने कहा कि श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा एवं रामधुनी महायज्ञ के माध्यम से समाज में शांति समृद्धि एवं भाईचारे का विचार उत्पन्न होता है औ लोग सृष्टि के निर्माता को याद करते हैं.
मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राजद प्रकाश राम, मुखिया सुजीत चौधरी, पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान, डॉ लंकेश कुंवर, घनश्याम मिस्त्री, श्रवन मिस्त्री, धर्मेंद्र मिस्त्री, राम कुमार साह, अशोक मिस्त्री, मंटी सिंह, पंकज सिंह,भोला सिंह, शिव शंकर यादव, पिंटू कुमार, गुड्डू कुमार, सत्तो मिस्त्री, कपिल मिस्त्री सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.