Breaking News

बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर निकली जागरूकता रैली, लिया गया शपथ

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बचपन बचाओ अभियान के तहत बाल विवाह को लेकर व्यापक समझ बनाने के लिए जिले के मध्य मकतब गोगरी के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमीन असगर,
शिक्षिका यास्मीन परवीन, नौशाबा खातून, नाजरीन कहकशां, आमना खातून, वाजदा तबस्सुम, आशा निगार आदि उपस्थित थे.

उधर मध्य विद्यालय अलौली के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा भी बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ गांव और समाज में जागरूकता फैलाने एवं ऐसे विवाह को रोकने का संकल्प लिया गया. वहीं बताया गया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और साथ ही एक गंभीर अपराध भी है. जिसे रोकने और खत्म करने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है. चेतना सत्र में बच्चों ने सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत का निर्माण करने का शपथ लिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार, शिक्षक राकेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार राज, पिंकेश कुमार, महेश्वर साहू, अशोक कुमार, शिक्षिका रेशमा बानो, निभा कुमारी, कुमारी विभा, जयमाला कुमारी, कंचन कुमारी, किरण कुमारी आदि उपस्थित थे.

उधर उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर (परबत्ता) के बच्चों ने बाल विवाह नहीं करने और समाज में ऐसा करने वालों का बहिष्कार करने का शपथ लिया. मौक़े पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद थे. इस अवसर पर बच्चियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर समाज को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. वहीं “पढ़ना लिखना है बहुत ज़रूरी, बाल विवाह से रखो दूरी”, “बाल विवाह कैसा, स्वास्थ्य रहे न सुंदरता” “कम उम्र की शादी, लाती है बर्बादी”, “बाल विवाह का करो न खेल, वरना चले जाओगे जेल” जैसे नारे लगाया गया. इसके पूर्व रविवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर के बच्चों को स्वच्छता व साफ- सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं हाथ धोने के तरीके को समझाया गया. इस दौरान बच्चों ने रंगोली के माध्यम से हाथ धुलाई के तरीके को प्रदर्शित किया. साथ ही “ऐसे हो हमारी पहचान, साफ सुथरा हो घर मकान”, “स्वच्छ भारत की क्या पहचान, रोग मुक्त हो हर इंसान”, “खाने से पहले शौच के बाद, साबुन लो धोओ हाथ”, “बच्चों को हाथ धोना सिखाएं जरूर, तभी बीमारी रहेगा उनसे कोसों दूर”, “साफ हाथ में दम है, भारत कहां किसी से कम है” जैसे नारे लगाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया. मौके पर पर प्रधानाध्यापक मो रियाजुद्दीन, अमीन असगर, शिक्षिका यास्मीन परवीन, नौशाबा खातून, नाजरीन कहकशां, आमना खातून, वाजदा तबस्सुम, आशा निगार, शिक्षक वकील यादव, दीपक कुमार, मो सरफराज अहमद, नसीम नजर, शमशेर आलम, मुख्तार आलम, फारूक आजम, नुरुज्जमां, इकबाल, रहमत, शहनाज बेगम, रुबीना शाहीन, शहनाज सदफ, रजिया तबस्सुम, फातिमा खातून आदि उपस्थित थे.

Check Also

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

error: Content is protected !!