लाइव खगड़िया : केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पूर्व विधायक स्व केदार नारायण सिंह ”आज़ाद” के 36वें पुण्य तिथि पर गुरूवार को के एन सिंह कोलोनी में स्व केदार नारायण सिंह – सावित्री देवी सार्वजनिक पुस्तकालय का शिलान्यास सदर विधायक छत्रपति यादव, अवकाश प्राप्त जीएम कृष्णपाल सिंह, अवकाश प्राप्त डीआईजी (कोस्ट गार्ड) कुंवर पाल सिंह रघुवंशी, अवकाश प्राप्त एयर मार्शल ओम प्रकाश तिवारी, जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह और अन्नपूर्णा सिंह के द्वारा किया गया. मौके पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा तथा संचालन शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा स्व केदार बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि खगड़िया में एक बेहतर पुस्तकालय की अत्यंत आवश्यता है और उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय बनाने की बात कही. वहीं वक्ताओं ने कहा कि स्व केदार बाबू आजीवन खगड़िया में शिक्षा को आगे बढाने के लिए प्रयासरत रहे. वे खगड़िया के एक मात्र महिला महाविद्यालय के संस्थापक भी थे. पुस्तकालय का शिलान्यास केदार बाबू सपनों को साकार करने के समान है. जिसकी सराहना करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया गया.
मौके पर नंदेश निर्मल, विप्लव रणधीर, पूर्व सरपंच उमेश सिंह, शिक्षक संघ बिहार के जिला सचिव अशोक यादव, डॉ जैनेंद्र नाहर, अमन सिन्हा, ठाकुर एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज ठाकुर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह , कृष्णकुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रद्युम्न कुमार सिंह, भीमशंकर चौधरी, घूरन सिंह, पंकज पटेल, धर्मेंद्र शास्त्री, अदित सिंह, मंजीत सिंह, बिंदु देवी , कंचन सिंह और हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे.