लाइव खगड़िया : जिले के पुलिस महकमे से बड़ी खबर है. नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान को बेगूसराय के डीआईजी सत्यवीर सिंह ने सस्पेंड कर दिया है. जबकि वरीय सब इंस्पेक्टर बीरबल राय को तत्काल नगर थाना का कमान सौंपा गया है और उन्हें प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेगूसराय के डीआइजी ने 12 अप्रैल को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया था और निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आई थी. इस दौरान थाना में लंबित मामलों का निष्पादन भी संतोषजनक नहीं पाया गया था. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में अपराधियों ने शहर के बंधन बैंक में लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर भी शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़ा होने लगा था.