लाइव खगड़िया : शहर के अघोरी स्थान घाट में करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से विद्युत शवदाहगृह का निर्माण किया जायेगा. मामले की जानकारी देते हुए नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया है कि वितीय वर्ष 2021 – 22 में निश्चय योजन -2 के तहत नगर परिषद क्षेत्र के लिए अघोरी स्थान घाट पर विद्युत शवदाहगृह एवं मोक्ष धाम निर्माण को लेकर डीपीआर नगर परिषद बोर्ड की बैठक से पास कराकर नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से बुडको को भेजा गया था. बुडको से डीपीआर स्वीकृत होने पर नगर परिषद द्वारा अघोरी स्थान के पास के चिन्हित जमीन संबंधित कागजात और प्राक्कलन विभाग को भेजा गया था और अब राज्य योजना से प्राक्कलित राशि 5,31,34,860 (पांच करोड़ इकतीस लाख चौतीस हजार आठ सौ साठ रुपए) से विद्युत शवदाह गृह एवं मोक्ष धाम निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है.
नगर सभापति ने बताया है कि मोक्षधाम में एक पीठ विद्युत से जलने वाला बनाया जायेगा और दो पीठ लकड़ी से जलने वाला होगा. लकड़ी से जलने वाला पीठ आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. जिसमें कम लकड़ी का इस्तेमाल शव दाह के लिए किया जायेगा और राख को प्रवाहित करने के लिए नाला का प्रावधान किया गया है. साथ ही मोक्षधाम तक जाने के लिए पक्की पहुंच पथ, लोगों के लिए बैठने की व पेयजल आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगा. वहीं उन्होंने बताया कि निश्चय 2 के तहत मॉर्डन बस स्टैंड का भी डीपीआर तैयार कर बोर्ड से स्वीकृति के बाद बुडको को भेजा गया है.