लाइव खगड़िया : शहर के स्टेशन रोड के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और बुडको द्वारा तकनीकी स्वीकृति मिल गई गई है. साथ ही शहर के दाननगर स्थित मैदान में मॉडल पार्क निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है. मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शहर के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क निर्माण हेतु तकनीकी प्रस्ताव को बुडको द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जिसके पश्चात नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण हेतु राशि का उपलब्ध किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए बताया है कि विभागीय स्वीकृति के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
दूसरी तरफ शहर दान नगर के मैदान में पार्क निर्माण के प्रस्ताव को भी बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BUIDCO) द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस मॉडल पार्क में ट्रैक, फव्वारा, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, स्नेह के लिए बेंच, लाइट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. साथ ही वहां पेड़ – पौधे भी लगाए जाएंगे और पार्क के चारों तरफ चारदीवारी का भी निर्माण किया जाएगा.