Breaking News

नाले के पानी का बहाव रोके जाने से दर्जनों परिवारों की बढ़ी परेशानी

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नाले के पानी का बहाव को रोके जाने से नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों परिवारों की परेशानी को बढ़ा गया है और लोगों ने पानी का बहाव जारी रखने का आदेश देने की गुहार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों से की है.




इस संबंध में स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार ने बताया है कि नगर परिषद के उत्तरी हाजीपुर वार्ड नंबर 13 के यशोदा नगर मछली भवन के पीछे के एक गड्ढ़े मे 25-30 घरों का पानी नाला के माध्यम से जाता था. लेकिन अब वहां निर्माण कार्य शुरू होने की प्रक्रिया के बीच पानी के बहाव को रोका जा रहा है. जिससे दर्जनों घर में पानी जमा होने से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही बीमारी का खतरा मंडराने लगा है.

बताया जाता है कि इस संबंध में दर्जनों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित सदर अनुमंडल पदाधिकारी व चित्रगुप्तनगर थाना प्रभारी को दिया गया है. जिसमें गड्ढा में नाला के पानी का बहाव जारी रखने देने संबंधित आदेश निर्गत करने की गुहार लगाई गई है.



Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!