Breaking News

सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने पर हवन, जदयू कार्यकर्ताओं ने की गायत्री मंदिर में पूजा

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बीच जिले में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएम के स्वास्थ्य में सुधार होने की कामना की गई. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश के सुखद स्वास्थ्य को लेकर हवन कराया.




जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मां गायत्री मंदिर में हवन व पूजा किया. वहीं सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई.

देखें, हवन के दौरान का वीडियो

मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार की जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं. उनके के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है और आगे भी बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश नीतीश कुमार की सोच और कार्यों से प्रेरणा लेता रहेगा.

इस अवसर पर जदयू प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जयंती पटेल, ममता जायसवाल, मंजू देवी, शोभा देवी, उषा वर्मा, मुन्नी देवी, जय प्रकाश सिंह, सुमन पटेल, कुलदीप कुमार सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.



Check Also

संजय सिंह कुशवाहा के निधन से जदयू को हुई अपूरणीय क्षति : बबलू मंडल

संजय सिंह कुशवाहा के निधन से जदयू को हुई अपूरणीय क्षति : बबलू मंडल

error: Content is protected !!