लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शहर के टाउन हाल में रविवार से जिला स्तरीय युवा उत्सव का कार्यक्रम आरंभ हुआ. दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन शास्त्रीय संगीत के विभिन्न विधाओं में युवक – युवतियों ने भाग लिया. कला संस्कृति एवं खेल विभाग के लिपिक नवीन झा ने बताया कि शास्त्रीय संगीत गायन में प्रथम स्थान पर अनुराग कुमार रहे हैं. जबकि सुगम संगीत गायन में रंभा कुमारी, शास्त्रीय कत्थक नृत्य में श्रेसी मिश्रा, वाद्य वादन तबला में प्रशांत कुमार और समूह नृत्य में निकिता कुमारी, श्वेता, मुस्कान, शिवानी, नंदिनी, राजनंदिनी , काजल, फराह, शिवानी, खुशी, स्वाति एवं अन्य कलाकर प्रथम स्थान पर रहे हैं.
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में विपिन कुमार, विद्यानंद कुमार, अमर ज्योति, संजय ठाकुर, राकेश प्रसाद शामिल थे. जबकि कार्यक्रम में मंच संचालन जितेंद्र कुमार ने किया.
बताया जाता है कि सोमवार को युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन एकल तथा गायन दो खंडों में आयोजित होगा. साथ ही लोक गाथा, एकांकी नाटक का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं चाक्षुस कला की विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें चित्रकला, हस्तशिल्प प्रतियोगिता, छाया प्रचित्र प्रतियोगिता, मूर्ति कला प्रतियोगिता आदि शामिल होगा. प्रतियोगिता में चयनित सभी प्रतिभागी 6 एवं 8 जनवरी को सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है.