कृषि कानून वापस होने पर किसानों ने रंग-गुलाल लगा जताया हर्ष
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) :केंद्र सरकार के द्वारा कृषि के तीनो विवादित कानूनों को रद्द करने संबंधित बिल को लोकसभा व राज्यसभा से पारित कराने पर जिले के किसानों ने खुशी का इजहार किया. कृषि कानून के रद्द होने पर बिहार किसान मंच के दर्जनों नेताओ ने शहर के राजेंद्र चौक पर रंग – गुलाल लगा कर विजय उत्सव मनाया.
इस अवसर पर किसान नेताओं ने एमएसपी को कानून बनाने की मांग रखते हुए कहा कि अभी किसानों की लड़ाई अधूरी है और जब तक एमएसपी को कानून नहीं बनाया जाता, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं बताया गया कि 1 दिसंबर को जिले के किसान जलजमाव व खाद की काला बाजारी के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे.

मौके पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू, सूर्य नारायण वर्मा, पंकज यादव, अनिल यादव, देवानंद कुशवाहा, नागेश्वर चौरसिया, रामदेव शाह, जीतेंद्र यादव, अमित यादव, मनोज यादव उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform