Breaking News

जयंती पर याद किये गए विश्व गुरु दार्शनिक श्री दिनेश

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहर के लक्ष्मी सिनेमा रोड के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में विश्व गुरु दार्शनिक श्री दिनेश के जयंती पर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक छत्रपति यादव, अनामधर्मा के प्रथम अनुयायी सह आजपा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, वैश्य समाज को जिला अध्यक्ष विजय शंकर गुप्ता, महामंत्री अनिल कुमार जायसवाल, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मधुबाला देवी, देश बचाओ अभियान के अध्यक्ष किरणदेव यादव, वरिष्ठ पत्रकार कमल भारती, उप मुखिया गुड्डू ठाकुर, समाजसेवी चम्पा राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व दिनेश जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सतीश आनंद एवं मंच संचालन भारतीय नाई समाज के जिला महामंत्री सह प्रान्तीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अनामधर्मा के प्रणेता पुत्र साकेत रमण ने किया. 

मौके पर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि आस्था व विश्वास सबके मन व दिलो में रहनी चाहिए. आज के राजनीतिक जीवन में सभी लोगो की भागीदारी आवश्यक है. जो व्यक्ति ज्ञान, बल और बुद्धि से आगे बढ़ता है, उनका भविष्य उज्ज्वल होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्व दिनेश जी के आदर्श को अपना कर अपने जीवन को सौभाग्य व सफल बनाने की आवश्यकता है. अनामधर्मा ने सभी धर्मों को साथ लेकर मानव जीवन का विकास इंसानियत के मार्ग को दिखाया ै.

वहीं उमेश ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय दिनेश जी का जन्म 2 नवंबर 1935  में हुआ था. उनके पिता का नाम स्व. सच्चिदानंद  गुप्ता व माता का नाम स्व.लक्ष्मी देवी था. वे यांत्रिक कर्मशाला में अभियंता पद से अवकाश प्राप्त किये थे. वे अपने  नौकरी से पूर्व ही समाज के लिए कार्य करते रहे. वे ईमानदार पदाधिकारी के साथ-साथ समाजसेवी भी थे. वे जात-पात, ऊंच-नीच, धर्मांतरण से ऊपर उठकर समाज व देश हित में अपने दार्शनिक विचारों को कविता एवं लेखों के माध्यम से पुस्तक में प्रकाशित किये. उन्होंने चर्चित पुस्तक अनामधर्मा, क्या और क्यों, धार्मिक समाजवाद, अनन्या जैसे दर्जन भर पुस्तक लिखा. जिसके लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल व प्रणब मुखर्जी, पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास, पूर्व शिक्षा मंत्री रामचंद्र पूर्वे के अलावे कई मंत्री, सांसद, विधायक, सरकारी बड़े पदाधिकारी व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी. साथ ही बताया गा कि स्वर्गीय दिनेश जी अनामधर्मा नगर के संस्थापक थे. जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास ने किया था. उनका कहना था कि ईश्वर एक है, धर्म एक है व सम्पूर्ण मानव जाति एक है. उनका तर्क था कि धर्म और विज्ञान को एक कसौटी पर रखनी चाहिए. 

इस अवसर पर अलौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्याम सुंदर सत्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता मुख्तार आब्वासी, प्रफुल्ल चंद्र घोष, राजू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, मो रिजवान अहमद, अमरीश यादव, अजय कुमार, संजीत कुमार, कालेश्वर ठाकुर, प्रसून परिमल, कवि कपिलेश्वर कपिल आदि ने अनामधर्मा एवं विश्व गुरु दिनेश जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा विश्व मे इंसान जीवित रहे न रहे, लेकिन उनके द्वारा दिये गए इंसानियत का पाठ सदैव याद रहती है. धर्म इंसान को इंसानियत सिखलाती है. इंसानियत धर्म का पालन करना ही अनामधर्मा है. धर्म एक दूसरे को जोड़ने के लिए होता है, तोड़ने के लिए नही. वक्ताओं ने दिनेश जी के अनेकों पुस्तकों का प्रकाशन व विमोचन के साथ-साथ स्व दिनेश जी के प्रतिमा व उनके नाम से आश्रम स्थापना का विचार रखा. वहीं अनामधर्मा के पदाधिकारियों द्वारा इसे धरातल पर उतारने व पूर्ण करने का संकल्प भी लिया गया.

मौके पर वक्ताओं ने कहा स्वर्गीय दिनेश जी अच्छे लेखक व समाजसेवी थे. जिन्होंने समाज में फैल रहे कुरीति, अंधविश्वास व जात पात के खिलाफ हर वक्त समाज को जागरूक करने का प्रयास किया. उनके द्वारा समाज को दिया गया पुस्तक सदैव समाज हित में अग्रणी भूमिका निभाएगा और उनकी कमी समाज हर वक़्त महसूस करता रहेगा.


Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!