Breaking News

शिक्षा व रोजगार सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर 20 को धरना प्रदर्शन


लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शहीदेआजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा का कन्वेंशन बुधवार को कोशी कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता आनंद राज ने किया.

मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व छात्र नेता सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि छात्र युवा शक्ति – राष्ट्र शक्ति है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोशी कॉलेज आज स्वर्णिम अतीत का काला वर्तमान साबित हो रहा. जहां विषयवार शिक्षकों की कमी है. 8 जनवरी को कोशी कॉलेज के 74वां स्थापना दिवस पर क्या खोया व क्या पाया एवं कॉलेज व शिक्षा के विकास की समीक्षा की जायेगी.

वहीं उन्होंने बताया कि शैक्षणिक अराजकता दूर करने, शिक्षा व रोजगार के सवाल को लेकर तथा कोशी कॉलेज के बंद पड़े अल्पसंख्यक हॉस्टल, अतिपिछडा होस्टल, कल्याण – सामान्य, एससीएसटी होस्टल , गर्ल्स हॉस्टल खोलने, सभी विषय की पीजी पढाई चालू करने, रिक्त पदों पर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी का बहाली करने, समय पर पढाई परीक्षा परिणाम, साल में 180 दिन की पढाई की गारंटी तथा बेरोजगार व नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता देने के मुद्दे को लेकर 20 जनवरी को समाहरणालय के सामने धरना व प्रदर्शन सभा करने का निर्णय लिया गया है.


कन्वेंशन के दौरान 21 सदस्यीय जिला संयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें जिला संरक्षक की जिम्मेदारी किरण देव यादव को तथा जिला संयोजक आनंद राज, सह संयोजक राज कुमार, राहुल कुमार, गुलशन कुमार, नीरज कुमार को दायित्व सौंपा गया.

वहीं संयोजक आनंद राज ने बताया कि 8 जनवरी को कोशी कॉलेज के स्थापना दिवस पर परिसर में छात्र नौजवान सभा के द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा. मौके पर धर्मेंद्र, शिवशरण, दिनेश, उत्तम, कृष्णा, मदन, लक्ष्मण, बॉबी, आदित्य, अजय, मिथिलेश, सूरज, सुशांत, मुन्ना, सुमन, विष्णु, डब्लू कुमार आदि ने उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!