Breaking News

स्वर्ण व्यवसायी से लाखों का सोने के जेवरात छीनकर बदमाश हुए फरार




लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक स्वर्ण व्यवसायी से लाखों का सोने का जेवरात छीनकर भाग खड़े हुए हैं. बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी आर्य समाज रोड स्थित अपने स्वर्णिका ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान को बंद कर करीब तीन सौ ग्राम सोने का जेवरात लेकर रोज की तरह कालीबाड़ी स्थित अपने घर  लौट रहे थे. इसी दौरान उनके घर के समीप कालीबाड़ी में ही बदमाशों ने उनसे सोने के जेवरात छीन लिया और चलते बने. सोने के आभूषण की कीमत 15 से 20 लाख आंकी जा रही है. 


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. साथ ही पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी के बयान पर नगर थाना में अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है. बहरहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है.

Check Also

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- ‘पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता’

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- 'पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता'

error: Content is protected !!