
राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक सड़क की सुधरेगी हालत,डीएम ने की पहल
लाइव खगड़िया : शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क की हालत सुधरेगी. डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क के अविलंब मरम्मती का आदेश दिया है. जिसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क पर बने गड्ढे का जायजा लिया. साथ ही कनीय अभियंता के द्वारा मंगलवार को मरम्मती के लिए मापी भी कराया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि शहर के राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़क PWD की है. इसलिए इस सड़क का निर्माण नगर परिषद नहीं करा सकती है. बावजूद इसके डीएम के आदेश के आलोक में नगर परिषद राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की जर्जर सड़क की मरम्मती कर तत्काल लोगों को चलने लायक बनायेगी.
उल्लेखनीय है कि सड़क पर बने गड्ढे में बारिश की पानी जमा हो जाने के बाद इस मार्ग की स्थिति और भी खराब हो गई है. जिससे इस सड़क पर लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित कर रहा है.