Breaking News

शहर में विकास के लिए विधायक का नगर परिषद को ऑफर, शर्त महज है इतना




लाइव खगड़िया : बरसात शुरू होते ही शहर के कई मुख्य सड़कों की जर्जरता ने आमजनों की परेशानी बढा दी है. दूसरी ओर जर्जर सड़क को लेकर जिले की राजनीति भी गर्म होने लगी है. इस बीच स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि सरकार के नियमानुसार नगर परिषद् क्षेत्र में उन योजनाओं का ही काम किया जा सकता है जिस पर नगर परिषद् को कोई आपत्ति नहीं हो. लेकिन एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत कुछ के बहकावे में आकर नगर परिषद् अनापत्ति प्रमाण पत्र देना ही नहीं चाहता है. दूसरी तरफ नगर परिषद् क्षेत्र के कई सड़कों व नालियों की स्थिति जर्जर है और वहां नारकीय स्थिति बनी हुई है. साथ ही विधायक ने कहा है कि यदि नगर परिषद् अनापत्ति प्रमाण पत्र देता है तो शहर की स्थिति को सुधारने के लिए वे अनुशंसित दो करोड़ की राशि दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाया गया था, जो बंद पड़ा हुआ है. जिसको लेकर उनके द्वारा नगर परिषद् की बैठक में आवाज भी उठाया गया था.



दरअसल ये बातें विधायक पूनम देवी यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 3 लाख 98 हजार 1 सौ की लागत से नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में रुक्मिणी देवी के घर से अर्जुन साह के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के पश्चात कही. वहीं जदयू के युवा नेता साम्बवीर यादव ने कहा कि विधायक के द्वारा क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित किया गया है. मौके पर  वार्ड सदस्य जितेन्द्र गुप्ता, पूर्व वार्ड आयुक्त तन्नू देवी, नारायण पोद्दार, समाज सेवी मधुवाला देवी, रुक्मिणी देवी, विनोद यादव, श्रवण शर्मा, पृथ्वीचन्द्र जयसवाल, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- ‘पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता’

पूर्व MLC के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, कहा- 'पुराने साथी थे सोनेलाल मेहता'

error: Content is protected !!