Breaking News

महामूर्ख सम्मेलन : उपाधि का नाम सुनकर ही दर्शक हो गये लोटपोट




लाइव खगड़िया : 44 वां फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन व होली मिलन समारोह होली के पूर्व संध्या पर रेडक्रॉस भवन के सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार नगर ग्राम कल्याण परिषद् के अध्यक्ष सह कार्यक्रम के संस्थापक अरूण कुमार वर्मा ने किया. जबकि मंच संचालन रंगकर्मी सह साहित्यकार डॉ अरविंद वर्मा तथा फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरणदेव यादव ने किया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.




दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत, नृत्य से लेकर हास्य-व्यंग की महफिल सजी. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कवि कैलाश झा किंकर, सुखनन्दन पासवान, सूर्यनारायण पासवान, प्रोफेसर चन्द्रिका प्रसाद, रेडक्रॉस के सचिव वासुदेव प्रसाद विधाता, विनोद जयसवाल, सौरव आलम आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को को खूब गुदगुदाया. जबकि दूसरे सत्र में नृत्यांगना संजीवनी तितली, भारती, मोनिका, पंकज गुप्ता, चम्पा राय, मधुवाला वर्मा, आकाश, दीपिका, पायल, पृथ्वी राज, हर्ष, कृति, प्रिया, सपना, सुरेश नायक, कुमार सत्या, मक्खन साह की प्रस्तुति दर्शकों को बांधे रखा.




सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ स्वामी विवेकानंद, आधार कार्ड निबंधन के जिला प्रबन्धक डॉ धीरेन्द्र यादव, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ कुमार, सुमलेश यादव, शिक्षक संघ के नेता प्रमोद कुमार आदि के द्वारा कलाकारों को पुरस्कृत किया गया. इस क्रम में मूर्ख बादशाह, कोरोना वायरस मूर्ख, मूर्ख शिरोमणि, मूर्ख सम्राट, मूर्खाधिराज, मूर्खाधिपति, मेडिकल कॉलेज खोलो मूर्ख आदि जैसी उपाधि ने दर्शकों को जमकर हंसने का मौका दिया.



Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!