Breaking News

जयप्रभा नगर में 80 वर्षीय वृद्ध की गला रेतकर नृशंस हत्या




लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य बोरने पंचायत के नवटोलिया जयप्रभा नगर में बीती रात अज्ञात अपराधियों के द्वारा 80 वर्षीय एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.बताया जाता है कि मृतक पुलकित मुनि का कोई संतान नहीं था.ऐसे में उनके भतीजे व उनकी पत्नी के द्वारा वृद्ध की देखभाल की जाती थी.कहा जा रहा है कि बीती रात वे खाना खाने के बाद हटिया के पास के झोपड़ी में सोने चले गये.लेकिन गुरुवार की सुबह जब उन्हें नाश्ता देने उनके परिजन पहुंचे तो वो मृत अवस्था में पाये गये.शव की स्थिति को देखकर उनकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की जाने की चर्चाएं है.

घटना की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.मामले की सूचना चौथम थाना की पुलिस को भी दी गई.सूचना मिलते ही चौथम के थानाध्यक्ष गुंजन कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.उधर मध्य बोरने के मुखिया पप्पू मार्कण्डेय ने घटना के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा भी जांच किया जा रहा है.बहरहाल हत्यारा व हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.बताया जाता है कि मृतक की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी और वे तांत्रिक का काम किया करते थे.

Check Also

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: