Breaking News

5 किलो से अधिक गांजा के साथ चार धराया

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बीती रात पुलिस ने 5 किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार पाण्डेय को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएन -31 के रास्ते मादक पदार्थों के साथ तस्कर गुजरने वाले हैं. जिसके बाद एनएच-31 पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी. इसी दौरान बीती रात करीब 2 बजे रहीमपुर मुख्य सड़क पर खगड़िया से बेगूसराय की तरफ जा रहे एक बाइक पर बैठे चार लोगों को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ के बाद जब उनकी तलाशी ली तो 5.155 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

जिसके बाद पुलिस ने बाइक व तीन मोबाइल को जप्त कर लिया और चारों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक अमीतेश कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों में दो की पहचान लखीसराय जिला के मेदनीचौक थाना क्षेत्र के देवघरा निवासी राजेश कुमार एवं कमलेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटारिया के नीतीश कुमार एवं बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला के राजेश कुमार बताये जाते हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Check Also

NH-31 पर हुए लूट कांड का खुलासा, लूटी गई मोबाइल व नगदी के साथ दो गिरफ्तार

NH-31 पर हुए लूट कांड का खुलासा, लूटी गई मोबाइल व नगदी के साथ दो गिरफ्तार

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: