Breaking News

मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद व दो की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पुलिस व STF (SOG-3) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियार सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले कई औजार बरामद किया है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार STF को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंग्लिश बहियार नदी के किनारे मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर मानसी व मुफस्सिल थाना की पुलिस सहित STF (SOG-3) की टीम ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. जिनकी पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वर्धा निवासी मो प्रवेज व मो फिरोज के रूप में हुई है.

मौके से पुलिस टीम ने 3 अर्ध निर्मित पिस्टल व‌ 1 देसी कट्टा, 8 जिन्दा कारतूस सहित हथियार बनाने का की औजार बरामद किया. जिसमें 16 बेस, 8 हेक्सा मशीन, 3 भांति, 50 बड़ी व 40 छोटी रेती, 13 हथौड़ी, 6 हैंड बेस, 5 रियर हैंडल, 2 सरसी, 5 छेनी, 5 लाहा, 5 मैग्जीन बेस, 4 ड्रिल मशीन जैसे औजार शामिल थे.

छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, मानसी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सहित STF (SOG-3) शामिल थे.

Check Also

अलग – अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी

अलग - अलग जगहों से हथियार व कारतूस के साथ तीन की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!