Breaking News

पुलिस कहती रही आत्मसमर्पण को और कुख्यात करता रहा फायरिंग

लाइव खगड़िया : इनामी बदमाश मसुदन यादव की गिरफ्तारी के लिए पहुंची एसटीएफ व पुलिस की टीम ने जैसे ही जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी लगार स्थित सतसंग भवन के समीप घेराबंदी की, वैसे ही कुख्यात भागते हुए पुलिस बल पर फायरिंग करने लगा. इस दौरान पुलिस उसे आत्मसमर्पण को कहती रही. लेकिन उसने पुलिस की एक ना सुनी. आखिरकार पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया और फिर सूझ-बूझ का परिचय देते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. मौके से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 30 कारतूस, एक खोखा, एक विन्डोलिया बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें

दरअसल कुख्यात इनामी बदमाश मसुदन यादव को बड़ी लगार गांव में देखे जाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार (एसओजी 1, एसटीएफ), परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंन्द्र पाल, परि.पु.अ.नि. अजय पाल, स.अ.नि. अशोक मंडल एवं सशस्त्र बल का एक विशेष संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिसके बाद छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी लगार के सतसंग भवन को चिन्हित कर घेराबंदी की और टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी.

Check Also

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अगुआनी गंगा घाट पर की जा रही मुकम्मल व्यवस्था

error: Content is protected !!