Breaking News

दिव्यांगों को राजस्थान में मिला ट्राई साइकिल व सिलाई मशीन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : दिव्यांग जन कल्याण समिति के प्रखंड सचिव हुलन सहनी के नेतृत्व में जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत के एक दर्जन दिव्यांगजनों को महावीर विकलांग सहायता समिति राजस्थान के द्वारा शुक्रवार को सहायक उपकरण भेंट किया गया.

इस क्रम में दिव्यांग हुलन कुमार साहनी, जुलेखा खातून एवं निवास कुमार को ट्राई साइकिल मिला. जबकि अफसरी खातून को ट्राई साइकिल व सिलाई मशीन, इशरत खातून व बबलू कुमार को भी ट्राई साइकिल भेंट किया गया. साथ ही मोहम्मद जहीर को ट्राई साइकिल व आर्टिफिशियल पैर, रोशन कुमार को ट्राई साइकिल, मोहम्मद फखरुद्दीन व मोहम्मद अफसर को ट्राई साइकिल एवं सोनी खातून को ट्राई साइकिल व सिलाई मशीन, मोहम्मद अब्दुल्ला को ट्राई साइकिल भेंट किया गया.

इधर सहायक उपकरण मिलने पर दिव्यांगजनों ने खुशी का इजहार किया और महावीर दिव्यांग सहायता समिति राजस्थान और दिव्यांग जन कल्याण समिति गोगरी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Check Also

सहरसा – खगड़िया – देवघर श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरंभ

सहरसा - खगड़िया - देवघर श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरंभ

error: Content is protected !!