लाइव खगड़िया : बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह के जयंती के अवसर पर BIHAR intellactul Fourm And Mediversal foundation के द्वारा बिहार केसरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार उपस्थित थे.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि श्री बाबू की जीवनी प्रेरणा दायक है और उनके अगुवाई में बिहार जमींदारी प्रथा को खत्म करने वाला पहला राज्य बना. साथ ही बिहार में स्थायी बंदोवस्ती लागू की गयी. निश्चय ही यह आसान नहीं था लेकिन श्री कृष्ण बाबू ने यह कर दिखाया. वे बिहार के पहले मुख्य मंत्री थे. लेकिन काम और किरदार से उन्होंने एक लंबी रेखा खींची, जिसे आज तक कोई लांघ नहीं पाया. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी दलितों के सामने कई सारी मुश्किलें है. लेकिन उस दौर में जब जाति के नाम पर छुआछूत और भेदभाव था, उस वक्त श्री बाबू अपने संग दलितों को मंदिर ले गए. श्रीकृष्ण सिंह ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में विकास के मानक पर बिहार में कई सारे काम किए. जिसमें उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य का क्षेत्र शामिल था.. उनके कार्यकाल में ही राज्य के बरौनी में पहली ऑयल रिफायनरी की शुरुआत हुई. साथ ही पहला खाद कारखाना सिंदरी और बरौनी की नींव डाली गई, हटिया में भारी उद्योग निगम स्थापित किया गया. पहला स्टील प्लांट बोकारो में और बरौनी डेयरी की शुरुआत की गई. गंगोत्री से गंगासागर के बीच रेल सड़क पुल और राजेंद्र पुल का निर्माण भी कराया गया. डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने ही भागलपुर के सबौर में एग्रीकल्चर कॉलेज भी स्थापित किए. श्रीबाबू के शासनकाल में ही कोसी प्रोजेक्ट का निर्माण हुआ. उस वक्त बिहार के विकास का आलम यह था कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जब राज्यों में प्रगति की समीक्षा की तो बिहार उसमें अव्वल रहा.
साथ ही विधायक ने कहा कि बिहार का को गौरवशाली इतिहास रहा है. चंद्रगुप्त मौर्य से लेकर पुष्यमित्र शुंग, चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक के समय भारत की राजधानी पटना हुआ करता था. म्यांमार से लेकर अफगानिस्तान तक अखंड भारत के गौरवशाली इतिहास को वापस लाने का काम श्री बाबू ने किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी श्री बाबू पदचिन्हों चल रहे हैं और बिहार का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. विधायक ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉ निशिकांत कुमार और नवनीत कुमार को बधाई दिया.