Breaking News

विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन जब्त

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. एक ट्रक को अनलोड करने के दौरान बरामद की गई सैकड़ों कार्टन शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह भदास गांव के समीप के बहियार में छापेमारी करते हुए वाहन से करीब 571 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि ट्रक से लाई गई विदेशी शराब की खेप को पिकअप वाहनों के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी चल रही थी. लेकिन इसके पूर्व ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. हलांकि मौके से वाहन का चालक व शराब कारोबारी भागने में सफल रहा है. बरामद की गई शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. पुलिस ने ट्रक व दो पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. ट्रक का नंबर पंजाब का बताया जा रहा है और बरामद शराब भी पंजाब निर्मित है.

Check Also

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

error: Content is protected !!