Breaking News

बाइक व ई-रिक्शा में टक्कर, दो घायल

लाइव खगड़िया : रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. बाइक व ई-रिक्शा के बीच टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है. घटना बुधवार के सुबह की जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खगड़िया – माड़र सड़क के गुदरिया स्थान के पास का बताया जाता है. हादसे में घायल दोनों जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के दक्षिण माड़र निवासी मो. जुबेर का पुत्र 22 वर्षीय मो. शहवाज और मो. उमर फारुख का पुत्र 20 वर्षीय मो. इमरान बताया जाता है. दोनों आपस में चचेरे भाई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बाइक से खगड़िया से अपने घर माड़र लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक की एक ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया.

Check Also

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल

error: Content is protected !!