Breaking News

अंगिका में लिखल अभिनंदन पत्र पढ़भो त मोन गद-गद होय जैयतो

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विवाह के अवसर पर वधू पक्ष की ओर से वर यात्रियों (बारात पक्ष) के स्वागत में अभिनंदन पत्र पढ़ने का चलन है. जिसमें वर एवं वधू पक्ष का संक्षिप्त परिचय मधुर शब्दों के माध्यम से अमूमन हिन्दी में किया जाता है. लेकिन एक शादी समारोह में अंगिका में वर यात्रियों का अभिवादन किया गया. जिसकी चर्चाएं हैं.




दरअसल जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुवानी निवासी पवन सिंह व सुनीता सिंह की पुत्री कुमारी अंकिता प्रकाश की शादी बांका जिले के राजेश कुमार सिंह व रितू सिंह के पुत्र प्रीतेश कुमार के साथ 11 फरवरी को सुल्तानगंज में संपन्न हुआ. यह विवाहोत्सव उस वक्त खास बन गया जब वर पक्ष का स्वागत वधू पक्ष की ओर से अंगिका में अभिनंदन पत्र पढ़ कर किया गया.

पढे़ं, अंगिका में लिखा गया अभिनंदन पत्र

चाचा सज्जन सिंह की पहल पर अंगिका में अभिनंदन पत्र अंगिका के कवि डाॅ मनजीत सिंह किनवार ने तैयार किया था और उन्हीं के द्वारा समारोह में इसकी प्रस्तुति भी की गई. कहा तो यहां तक जा रहा है कि यह अंगिका में लिखित प्रथम अभिनंदन पत्र था.



Check Also

‘कभी आइए न हमरा बिहार में’ ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

'कभी आइए न हमरा बिहार में' ने बदल दी बिहार के प्रति लोगों का नजरिया

error: Content is protected !!