
काव्य पुस्तक ‘तिमिरान्तिका’ के लिये स्वराक्षी स्वरा को किया गया ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि से अलंकृत
लाइव खगड़िया : हिन्दी के उत्थान और सम्मान के लिये समर्पित संस्था विक्रमशीला हिन्दी विद्यापीठ, ईशीपुर, (भागलपुर) ने जिले की चर्चित कवयित्री स्वराक्षी स्वरा को ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. बताया जाता है कि साहित्य साधना और काव्य पुस्तक “तिमिरान्तिका” के लिये उन्हें “विद्या वाचस्पति” की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी स्वराक्षी स्वरा को कई सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है. इधर उन्हें विद्या वाचस्पति सम्मान मिलने की सूचना के साथ कवयित्री डा.स्वराक्षी स्वरा को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बधाई देने वालों में डा.के.के. चौधरी, अनिरूद्ध झा, प्रो.देव बाबू, बाबा बैद्यनाथ झा, संध्या किंकर, डा.किशोर कुमार यादव, प्रफुल्ल मिश्रा, मोहिनी राठौर, शिव कुमार, मुकेश मिश्रा, अभय झा, अरूण वर्मा, गिरिजा नन्द मिश्र, विकास सोलंकी व नंदकिशोर सिंह आदि का नाम शामिल है.