लाइव खगड़िया : बिहार के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन शनिवार को बेंगलुरु में मेगा नीलामी के पहले दिन पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. ईशान किशन को मुम्बई इंडियन्स ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. जिससे वे दिग्गज युवराज सिंह के बाद आईपीएल नीलामी में खरीदा गया दूसरा सबसे महंगा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. ईशान किशन को हासिल करने के लिये मुबंई इंडियन्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बड़ी बोली-प्रक्रिया चली और उनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 15.25 करोड़ हो गई.
23 वर्षीय ईशान किशन का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ है और उनके पिता प्रणव पांडे पेशे से बिल्डर हैं. आईपीएल में ईशान किशन की साल 2016 में इंट्री और उस वक्त उन्हें गुजरात लॉयन्स टीम में शामिल किया गया था. आईपीएल 2020 के दौरान उन्होंने अपनी बड़ी हिटिंग क्षमता को साबित किया था 30 छक्के लगाये थे. उन्होंने 61 आईपीएल मैच खेले हैं और उसमें 136.34 की स्ट्राइक-रेट से नौ अर्द्धशतक सहित 1452 रन बनाये हैं. ईशान किशन ने अबतक तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.