Breaking News

बिहार कबड्डी प्रीमियर लीग एवं एकलव्य शिविर के लिए खगड़िया की बेटियां चयनित

लाइव खगड़िया : 10 से 17 जून तक बिहार स्तरीय महिला प्रीमियर लीग प्रो कबड्डी के तर्ज पर होनी है. जिसमें खगड़िया की कबड्डी खिलाड़ी राखी कुमारी (चाहत) और रीमा कुमारी का फाइनल चयन हो चुका है. दोनों आगामी 24 मई को पटना के लिए रवाना होगी. उधर सब जुनियर बालिका वर्ग में जिले की छह कबड्डी खिलाड़ियों का चयन एकलव्य सेंटर दरभंगा के लिए हुआ है. जहां चयनित सभी खिलाड़ियों को बिहार सरकार की ओर से आवास, प्रशिक्षण और भोजन सहित 12वीं वर्ग तक की निःशुल्क पढ़ाई उपलब्ध कराया जाएगा.

इधर गुरुवार को चयनित जिले के सभी खिलाड़ियों को कोशी साइंस क्लासेस में सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, सचिव मनीष कुमार सिंह, संरक्षक विप्लव रणधीर, डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, ज्योतिष मिश्रा, राजकुमार, डॉ प्रभाष कुमार, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव सह जिप सदस्य श्रीमती प्रियदर्शना सिंह, संयुक्त सचिव पिंकी कुमारी, प्रकाश कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम कुमार (आर्किटेक्ट), एक्सक्यूटिव मेंबर राजीव कुमार सिंह, सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अरमान आदि फोटो सेशन में शामिल होकर खिलाड़ियों को जीत कि अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.

वहीं यूथ क्लब खगड़िया के सचिव मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 24 मई को 10 बजे तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से कल ही टीम अभ्यास स्थल के लिए 15 दिनों के लिए प्रस्थान करेगी. सभी खिलाड़ियों को 25 दिनों तक कैंप एवं प्रतियोगिता में शामिल होना है. वहीं विजेता को ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज भी दिया जाएगा. बताया जाता है कि प्रीमियर लीग का सभी मैच लाइव प्रसारित किया जाएगा.

Check Also

वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वॉलीबॉल : भागलपुर ने डॉन बिहार को 3-2 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

error: Content is protected !!