Breaking News

पंचायत प्रतिनिधियों को विधायक ने किया सम्मानित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने सम्मानित किया. इस दौरान पूर्वी बोरने, पश्चिमी बौरने, चौथम, पिपरा के नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों को एक समारोह में विधायक ने सम्मानित किया और उनके कार्यकाल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की.




मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विधान परिषद सदस्य का चुनाव किया जाना है. उस चुनाव में उनके बड़े भाई राजीव कुमार चुनाव प्रत्याशी होगें. वहीं उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से मदद की अपील करते हुए कहा कि पार्टी से ऊपर उठकर सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने गांव के विकास के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि खगड़िया- बेगुसराय जिले का हर पंचायत का एक समान विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए राजीव कुमार एवं वे हर समय उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से निष्पक्ष कार्य करते हुए पंचायतीराज को सुदृढ़ करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

मौके पर मुखिया काजल कुमारी, पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी, नवीन जी, मुखिया सोनी देवी, दयानन्द रजक, मुखिया पुनिता देवी, उप प्रमुख निक्कू देवी, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, मुखिया रीना देवी, मनोज कुमार सहित जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह, मोहम्मद नेहाल, पंचायत समिति सदस्य लालरत्न, मुखिया राहुल कुमार, जदयू नेता भूषण जी, लतरु पटेल, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार, जदयू नेता प्रवीण चौरसिया, मुखिया बाल कृष्ण पक्ष शर्मा, मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, मुखिया राजीव चौधरी आदि उपस्थित थे.



Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!